Bigg Boss 18 Confirmed Contestants List Revealed, BB 18 Contestants, Nia Sharma, Karan Veer Mehra –

 

बिग बॉस एयठीन का प्रोमो आ चुका है सामने और इसी के साथ न्यू कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी आ चुकी है सामने आखिर कौन है इस बार के बिग बॉस एयठीन के कंटेस्टेंट्स, बताएंगे आपको आज की इस वीडियो में तो वीडियो को अंतक जरूर देखिएगा और अगर चैनल पर नए हैं तो इसे सब्सक्राइब कर दे और साथ ही बेल्ल आइकॉन पर भी क्लिक कर दें, ताकि बिग बॉस से जुड़ी हर खबर आप तक पहुंचती रहे। बिग बॉस का नया प्रीमियर सामने आ चुका है।
और शो की ग्रैंड प्रीमियर डेट अनाउंस कर दी गई है। 6 ऑक्टोबर से ये शो कलर्स टी वि पर एयर होगा। चलिए बात करते हैं कंटेस्टेंट्स के बारे में नंबर वॅन निया शर्मा, निया शर्मा बन चुकी हैं इस साल की फर्स्ट कॅनफर्म्ड कंटेस्टेंट निया शर्मा का जबसे नाम कन्फर्म हुआ हैं तब से फँस का इस सीज़न में इन्ट्रेस्ट और भी पढ़ चुका हैं।

है और नेहा शर्मा की इतनी स्ट्रांग फन फॉलोइंग है की कही वो ही ना इस साल की बिग बॉस एयठीन की ट्रॉफी ले जाए। वेल ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। नंबर टू शोएब इब्राहिम दीपिका की बिग बॉस जर्नी देखकर शोएब इब्राहिम ने भी इस साल बिग बॉस में आने का फैसला कर ही लिया है। अब देखना ये है की ये भी दीपिका की तरह ऑडिएंस का दिल जीत पाते है या नहीं।
नंबर थ्री धीरज धूपर खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो करने के बाद अब धीरज दुपर हमें नजर आने वाले हैं बिग बॉस एयठीन में और ये भी टी वि इंडस्ट्री का एक बहुत ही बड़ा नाम है नंबर फोर नायरा बेनर्जी दिव्या दृष्टि ड्रामा सीरियल से नायरा ने छोटे पर्दे पर खूब नाम कमाया है और इससे पहले ये भी हमें खतरों के खिलाड़ी में दिखाई दी थी।


और अब ये भी आ रही है बिग बॉस एयठीन का हिस्सा बनने नंबर फाइव शिल्पा शिरोधकर 90 के दशक की फेमस ऐक्टर शिल्पा भी हो चुकी है। बिग बॉस एयठीन के लिए कन्फर्म शिल्पा साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की सिस्टर इन लॉ है और इसी वजह से ये भी खूब चर्चा में है। नंबर सिक्स मीरा देशोथले इंडियन टी वि एक्ट्रेस मीरा को भी बिग बॉस एयठीन के लिए कन्फर्म कर दिया गया है और ये इस साल के बिग बॉस की यंगस्टेंट होने वाली है।
नंबर सेवेन शांति प्रिया शांति भी 90 के दशक में कई बॉलीवुड मूवीज़ में काम कर चुकी हैं और इन्होंने तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है और ये भी हमें दिखेंगे। अब बिग बॉस एयठीन में नंबर नाइन अविनाश मिश्रा टी वि के यंग ऐक्टर अविनाश मिश्रा के भी इस साल बिग बॉस में आने की खबर है।
और कुछ दिन पहले ही उन्हें मंदिर के बाहर भी देखा गया है। इस जर्नी को शुरू करने से पहले वो भगवान की ब्लेसिंग लेते हुए नजर आए। नंबर 10 चाहत पांडे चाहत पांडे ने भी बहुत कम उम्र में छोटे पर्दे पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है और ये भी इस साल दिखेगी हमें बिग बॉस एयठीन में नंबर 11 देव चंद्रमा।
सीरियल से घर घर में फेमस होने वाली देव चन्द्रमा ने भी बिग बॉस एयठीन में अपनी पार्टिसिपेशन को कर दिया है। कन्फर्म ड्रामा सीरियल्स में तो ये अच्छा परफॉर्म करती ही है। अब देखना ये है की बिग बॉस में ये कैसे दिखाई देती है। नंबर 12 शहजादा धमी टी वि के पॉपुलर ड्रामा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ऐसे नाम बनाने वाले शहजादा दमी भी हो गए है। बिग बॉस एयठीन के लिए कन्फर्म इस समय इनके फँस इन्हें बिग बॉस में देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।
नंबर 13 जान खान टी वि ऐक्टर जान खान के भी रुमर्स है की वो भी इस साल बिग बॉस एयठीन में पार्टिसिपेट कर सकते है लेकिन अभी इस बात की कोई कॅन्फर्मेशन नहीं है। नंबर 14 करन वीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी सीज़न 14 के विनर करण वीर मेहरा भी अब आने वाले है बिग बॉस एयठीन में और ये भी इस साल के स्ट्रांग कंटेस्टेंट बनने वाले है।
नंबर 15 रित्विक धांजनी ऋतिक धंजिनी आज टीवी इंडस्ट्री का एक बहुत ही बड़ा नाम है जिन्हें किसी इंट्रोडक्शन की कोई जरूरत नहीं है और अब ये भी आने वाले है बिग बॉस एयठीन में नंबर 16 करमराज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *