Bigg Boss 18 Confirmed Contestants List Out, BB 18 Contestants List,
बिग बॉस एयठीन का प्रोमो आ चुका है सामने और इसी के साथ न्यू कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी आ चुकी है सामने। आखिर कौन है इस बार बिग बॉस एयठीन के कंटेस्टेंट बताएंगे आपको?
नंबर वॅन नियर शर्मा, निया शर्मा बन चुकी हैं। इस साल की फर्स्ट कॅनफर्म्ड कंटेस्टेंट निया शर्मा टी वि का एक बहुत ही बड़ा फेस हैं और उन्हें लेकर अभी से ही फँस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ऐसा ना हो के इस साल बिग बॉस एयठीन की ट्रॉफी निया शर्मा ही ले जाए। वेल ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। नंबर टू धीरज दुपर खतरों के खिलाड़ी रियलिटी शो करने के बाद अब धीरज दुपर हमें नजर आने वाले हैं। बिग बॉस एयठीन में नंबर थ्री शुएब इब्राहिम दीपिका की बिग बॉस
देख कर शोएब इब्राहिम ने भी इस साल बिग बॉस में आने का फैसला कर ही लिया है। अब देखना ये है की ये भी दीपिका की तरह ऑडिएंस का दिल जीत पाते है या नहीं। नंबर फोर शिल्पा शिरोधकर 90 के दशक की फेमस ऐक्टर शिल्पा भी हो चुकी है। बिग बॉस एयठीन के लिए कन्फर्म शिल्पा साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की सिस्टर लॉ है और इसी वजह से ये भी खूब चर्चा में है।
नंबर फाइव नायरा बेनर्जी दिव्या दृष्टि ड्रामा सीरियल से नायरा ने छोटे पर्दे पर खूब नाम कमाया हैं और इससे पहले ये भी हमें खतरों के खिलाड़ी में दिखाई दी थी और अब ये भी आ रही हैं बिग बॉस एयठीन का हिस्सा बनने नंबर सिक्स शांति प्रिया शांति भी 90 के दशक में कई बॉलीवुड मूवीज़ में काम कर चुकी हैं।और इन्होंने तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है और ये भी हमें दिखेंगी। बिग बॉस एयठीन में नंबर सेवेन मीरा डिसोटोले इंडियन टी वि एक्ट्रेस मीरा को भी बिग बॉस एयठीन के लिए कन्फर्म कर दिया गया है और ये इस साल के बिग बॉस की यंगेस्ट कंटेस्टेंट होने वाली है। नंबर नाइन चाहत पांडे चाहत पांडे ने भी बहुत कम उम्र में छोटे पर्दे पर एक अलग ही पहचान बना ली है और ये भी इस साल हमें दिखेंगी। बिग बॉस एयठीन में नंबर 10 अविनाश मिश्रा टी वि के यंग ऐक्टर
अविनाश मिश्रा के भी इस साल बिग बॉस में आने की खबर है और कुछ दिन पहले ही उन्हें मंदिर के बाहर देखा गया था। इस जर्नी को शुरू करने से पहले भगवान की ब्लेसिंग लेने आए थे नंबर 11 शहजादा धमी टी वि के पॉपुलर ड्रामा सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ऐसे नाम बनाने वाले शहजादा धमी भी हो गए हैं। बिग बॉस एयठीन के लिए कन्फर्म इस समय इनके फँस इन ए बिग बॉस में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। नंबर 12 देब चंद्रमा बूमरंग ड्रामा सीरियल से घर घर में फेमस होने वाली
चंद्रमा ने भी बिग बॉस एयठीन में अपनी पार्टिसिपेशन को कर दिया है। कन्फर्म ड्रामा सीरियल्स में तो ये अच्छा परफॉर्म करती ही है लेकिन अब देखना ये है की बिग बॉस में ये कैसी दिखती है? नंबर 13 करन वीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करन वीर मेहरा भी अब आने वाले है बिग बॉस एयठीन में और ये भी इस साल के स्ट्रांग कंटेस्टेंट होने वाले है। नंबर 14, जान खान
खान के वीडियो मर्स है की वो भी इस साल बिग बॉस एयठीन में पार्टिसिपेट कर सकते है। लेकिन अभी इस बात की कोई कॅन्फर्मेशन नहीं है। नंबर 15 करम राजपाल बॉलीवुड ऐक्टर करम राजपाल को लेकर भी खबर है की वो भी इस साल बिग बॉस एयठीन में दिखाई दे सकते है। नंबर 16 रित्विक धंजिनी, रित्विक धंजनी आज टी वि इंडस्ट्री का एक बहुत ही बड़ा नाम है।
00:03:24 जिन्हें किसी।